प्रयागराज के डीएसपी ने धूमिल की पुलिस की गरिमा, फरियादी से पॉलिस कराएं जूते , शिकायत सुने बिना ही भगा दिया

 प्रयागराज के डीएसपी ने धूमिल की पुलिस की गरिमा, फरियादी से पॉलिस कराएं जूते , शिकायत सुने बिना ही भगा दिया

युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी.



प्रयागराज/ उत्तर प्रदेश पुलिस, पुलिस मित्र का हवाला देती रहती है,  लेकिन जब उच्चाधिकारी ही ऐसी घटनाओं के जिम्मेदार होंगे तो अन्य से क्या उम्मीद रखेंगे।

एक न्यूज सोर्स के आधार पर घटना प्रयागराज की बताई जा रही है जब एक फरियादी जो ₹800 छीने जाने की शिकायत करने डीएसपी के पास पहुंचा उस समय डीएसपी स्थानीय कारोबारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उसी दौरान  डीएसपी शुभम तोदी ने फरियादी से न केवल जूते साफ कराएं बल्कि शिकायत सुने बिना ही भगा दिया। उसी दौरान किसी ने यह फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। फोटो वायरल होते ही और विभिन्न समाचार पत्रों में खबर लगते ही डीएसपी साहब हक्के बक्के हो गए और अपनी सफाई देने देने में उन्होंने सीधा घटना से इंकार कर दिया लेकिन फोटो दिखाए जाने पर सन्नपात हो गए। डीएसपी के इस कृत्य से वहां मौजूद व्यापारियों में भी खासा रोष है।