मारुति नंदन सेवा समिति ने कराया रक्तदान शिविर का आयोजन
युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी
बताते चलें मारुति नंदन सेवा समिति के माध्यम से प्रत्येक मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया समिति ने प्रथम बार संकल्प सेवा समिति के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 30 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया रक्त इकट्ठा करने वाली जीएसवीएम की टीम रहे। जिसमें रक्तदानियों ने अपने रक्त की जांच भी करवाई।
इसमें मुख्य रूप से पनकी SO अतुल कुमार सिंह,संतोष सिंह चौहान,विजय शंकर अवस्थी, रजनेश चौहान,उदय भान सिंह,संदीप शर्मा ,मनोज मिश्रा,आशुतोष विश्वकर्मा,लोकेश,अनुज पाल,विवेक द्विवेदी ,अमित त्रिवेदी,सोनू निषाद,राहुल चौहान,गौरव सिंह चन्देल,मोहित सविता,अनमोल सोनकर,कृष्णा बाजपई,अनुराग,गोलु यदाव मिश्रा,प्रशांत ,हिमांशु,आदि ने भागीदारी की।