विधायक और खंड शिक्षा अधिकारी ने सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया सम्मान

 विधायक और खंड शिक्षा अधिकारी ने सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया सम्मान





युवा गौरव।संवाददाता

कानपुर।शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते,बल्कि उनका काम अनवरत शिक्षा प्रदान करने का होता है।चाहे वे शिक्षक विद्यालय में रहें या विद्यालय के बाहर रहें।जो शिक्षक अपनी जिम्मेवारी को ईमानदारी पूर्वक निभाते हैं वे सभी जगह पूजनीय,आदरणीय व वंदनीय होते है।ये बातें विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय भीमसेन कैधा में सेवानिवृत्त कार्यक्रम में शिक्षक अच्छेलाल रमेश पाल के आयोजित विदाई समारोह में कही।विधायक ने इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी नाथ जी ने उत्तर प्रदेश वासियों को एक नया उत्तर प्रदेश दिया है।जिसे सही ढंग से सहेज कर रखना आप सबों की जिम्मेदारी है।खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अच्छे लाल और रमेश पाल व्यनिष्ठ और ईमानदारी शिक्षक रहे।हम आशा करते हैं कि सेवानिवृत्ति उपरांत भी वे अपने अनुभवों से शिक्षा जगत को लाभान्वित करते रहेंगे। विधायक और खंड शिक्षा अधिकारी ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षको प्रतीक चिन्ह व गीता देकर सम्मानित किया।इस मौके पर आशुतोष निगम,अवधेश शर्मा आनंद द्विवेदी,प्रशांत सिंह,नीलम,सचिन,जय सिंह ज्योति सिंह सुषमा आर्य आदि शिक्षक उपस्थित रहे।