योगी क्लब बना विजेता,महासचिव ने किया सम्मानित

 योगी क्लब बना विजेता,महासचिव ने किया सम्मानित



युवा गौरव।आकाश चौधरी

कानपुर।दो दिवसीय चल रही योग प्रतियोगिता सिद्धि विनायक गेस्ट हाउस में समापन हुई।प्रतियोगिता में 18 टीमों ने प्रतिभाग लिया जिसमें से 6 टीमो ने फाइनल में जगह बनायी थी। प्रतियोगिता में सभी टीमो को मात देकर आदि योगी क्लब प्रथम स्थान पर नीलम आर्य क्लब द्वितीय स्थान पर और कानपुर यूनिवर्सिटी क्लब तृतीय स्थान पर रही।कार्यक्रम में आकांक्षा सिंह ने सोलो परफॉर्मेंस करके योगा का महत्व बताया तथा उभरता हुआ योग सितारा अर्नव कटियार को विशेष पुरस्कार दिया गया।प्रतियोगिता में विजेता हुए खिलाड़ियों को ओलंपिक संघ के महासचिव रजत आदित्य दीक्षित प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया किया।इस मौके पर अशोक सिंह,तुषाल साहनी,नीलम आर्य जी डॉ,विपिन,अभय सिंह,कृष्णा राय,नीतू कटियार ,सौरभ गौड़,विपिन सोनकर,डॉ सोनाली पवन यादव,सुनील शुक्ला वैभव गौड़ आदि उपस्थित रहे।