दामिनी रावत और विकास भाटी ने बेस्ट लिफ्टर खिताब पर किया कब्जा

 पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में महिलाओं का रहा दबदबा,जीते मेडल


दामिनी रावत और विकास भाटी ने बेस्ट लिफ्टर खिताब पर किया कब्जा



युवा गौरव आकाश चौधरी

कानपुर।जमशेदपुर में 17 मार्च से 20 मार्च तक चली 46 वी पुरुष और 38 वी महिला सीनियर नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप नेशनल बैंच स्टेट चैंपियन में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 स्वर्ण पदक 20 रजत एवं 25 कांस्य पदक जीते हैं।उत्तर प्रदेश टीम ने महिला वर्ग में टीम चैंपियनशिप के ट्रॉफी पर कब्जा किया वहीं पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में दामिनी रावत पवार दिखाते हुए स्ट्राँग वीमेन मैन ऑफ इंडिया का खिताब पर कब्जा किया और आस्था सिंह स्ट्रांग विमेन ऑफ इंडिया द्वितीय बनी जबकि खुशी यादव ने बेंच प्रेस में बेस्ट लिफ्टर सब जूनियर का खिताब पर कब्जा किया।पुरुष वर्ग में सौरव कुमार ने बेंच प्रेस में जूनियर  के खिताब पर कब्जा किया जबकि विकास भाटी ने सब जूनियर में बेस्ट लिफ्टर का खिताब जीता इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन ने सभी खिलाड़ियों ने जीत के लिए बधाई दी है। इस मौके पर महासचिव राहुल शुक्ला उपाध्यक्ष राजेश दीक्षित यश चौहान संयुक्त संयुक्त सचिव देवेंद्र सिंह राकेश तिवारी,नीरज कुमार,कोषाध्यक्ष पूनम तिवारी,सौरव गौड़,अमित बाजपाई ,मनीष मिश्रा शोभित वर्मा अनूप कुमार आदि उपस्थित रहे।